हथेलियों की धुन्धलाती लकीरों के बीच इक अक्स उभर आता है,
उदास दुपहरी का सन्नाटा चीखती मुस्कराती यादों से भर जाता है ।
मैं जितना भुलाना चाहूँ उतनी ही तीखी चुभती हैं शमशीरें,
मैं जितना अनदेखा करूं उतनी ही गहरी होती जाती हैं तसवीरें।
आपका काँपता हाथ जब भी छू जाता था, कुछ बातें कह जाता,
पर लापरवाही के मद में मैं, उनको छूने से रह जाता ।
आज मुझे याद आती है हथेलियों की जुबां से निकलती बातें,
आज मुझे सताती हैं वो जो आपसे ना हो सकी वो मुलाकातें ।
उदास दुपहरी का सन्नाटा चीखती मुस्कराती यादों से भर जाता है ।
मैं जितना भुलाना चाहूँ उतनी ही तीखी चुभती हैं शमशीरें,
मैं जितना अनदेखा करूं उतनी ही गहरी होती जाती हैं तसवीरें।
आपका काँपता हाथ जब भी छू जाता था, कुछ बातें कह जाता,
पर लापरवाही के मद में मैं, उनको छूने से रह जाता ।
आज मुझे याद आती है हथेलियों की जुबां से निकलती बातें,
आज मुझे सताती हैं वो जो आपसे ना हो सकी वो मुलाकातें ।
मेरी हताशा, मेरी निराशा को आज भी आपके बोलों का सहारा है
मेरे मन का हर इक अंधियारा आप ही के उजालो से हारा है ।
मैंने आपका पाया अक्स और वो ही अक्स आपका पोता है लाया
मैं कैसे भूलूं आपको, हर क्षण जीवन का मैंने आपसे है पाया ।
घर के आंगन में चाहा आपने मम्मी हो खुश और बहू सुशील
चाहा आपने सब बच्चों को कोई कमी नहीं हो 'फील' ।
आपने जो देखा था सपना, देखो तो अब वो सच होने लगा है
खुशिया हैं सारी पास फिर भी क्यूँ आज दिल रोने लगा है ।
खुशिया हैं सारी पास फिर भी क्यूँ आज दिल रोने लगा है ।
पापा जी! पर मैं आदत से बाज नही आया हूँ अब तक
माँगता ही रहूंगा कुछ आपसे, सांस चलेगी तब तक ।
गदहा पच्चीसी के दौर में मुझसे हुयी भूलों को आप भुला दो
आज फिर मुझे याद आते हैं आप, प्लीज़ मुझे रुला दो ।
1 टिप्पणी:
हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है। नियमित लेखन हेतु मेरी तरफ से शुभकामनाएं।
नए चिट्ठाकारों के स्वागत पृष्ठ पर अवश्य जाएं।
किसी भी प्रकार की समस्या आने पर हम आपसे सिर्फ़ एक इमेल की दूरी पर है।
ई-पंडित
एक टिप्पणी भेजें