सोमवार, 21 मई 2007

पुलिस ब्लोग कि चर्चा इंडिया टूडे पत्रिका में




इंडिया टूडे के ताज़ा अंक में बाड़मेर के श्री नितिन दीप द्वारा शुरू किये गए भारत के पहले हिंदी पुलिस ब्लोग कि चर्चा है...


7 टिप्‍पणियां:

webtel.india ने कहा…

teer e nazar ka bloggr is good bloggr haa. my blogger is http://www.webtelmorena.blogspot.com/

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

यह चिट्ठाकारो की एक और सफलता है।बधाई हमारी तरफ से।

dhurvirodhi ने कहा…

भई पुलिसवालों की वर्दी में बड़ी ताकत है़ तुरन्त इन्डिया टूडे ने छाप डाला!

वैसे हमें पुलिसवाला होने पर कोई मलाल नहीं हैं.

अभय तिवारी ने कहा…

बाकी सब तो ठीक है भाई.. पर बातो बातो में देखिये यहाँ कैसा रहस्योद्घाटन हो गया/ कर डाला...धुरविरोधी जी..और पुलिस वाले..
????!!!!!
हमारी दाँतो तले दबी जो अँगुलियां है वो कट कर फ़र्श पर जा गिरी हैं.. पर आप लोग इस आभासी दुनिया से इस सत्य से कभी परिचित न हो सकेंगे.. मगर यह सत्य.. ???!!!!!

dhurvirodhi ने कहा…

एक ओह अभय जी;
एक 'न' गायब हो गया है.
सही शब्द था 'हमें पुलिसवाला न होने का कोई मलाल नहीं हैं"

माफी सहित

संतोष कुमार पांडेय "प्रयागराजी" ने कहा…

हिन्दी का पुलिस वाला है गुरु कहीं भी घुसेगा, अभी तो नई नई पोस्टिंग है; है ना?

ePandit ने कहा…

भईया बात क्या है इस पुलिस ब्लॉग में बड़ा इंटरैस्ट ले रहे हो, अब तक ५ पोस्टें इस पर लिख चुके हो। :)